स्वतंत्रता दिवस पर पहल सेवा संस्था ने छात्रों को बांटी कॉपी व कलम और शिक्षा के महत्व को बताया

रांची: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रांची में सामाजिक संस्था पहल सेवा संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। संस्था ने एसबी इंटरनेशनल स्कूल, रातू में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य बच्चों के बीच “पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया” का संदेश पहुंचाना और उन्हें शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्रों को कॉपी और कलम वितरित किए गए, ताकि वे शिक्षा के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हों। संस्था का मानना है कि एक कलम और एक कॉपी से ही भविष्य की मजबूत नींव रखी जा सकती है।

संस्था के सचिव दिलीप ठाकुर ने इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक, शिक्षकों और अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि समाज की वास्तविक तरक्की तभी संभव है, जब हर बच्चा पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़े और अपने सपनों को पूरा करने का अवसर पाए।

अग्रेंजी के अखबार में छपी खबर
हिंदी अखबार में छपी खबर

इस मौके पर मौजूद अतिथियों ने भी शिक्षा की बुनियादी जरूरतों और उसकी मान्यताओं पर अभिभावकों के साथ विचार-विमर्श किया। वक्ताओं ने कहा कि माता-पिता और शिक्षक दोनों मिलकर बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर वातावरण को देशभक्ति की भावना से भर दिया। स्कूल परिसर में ‘जय हिंद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठी।

मुख्य रूप से कार्यक्रम में पहला सेवा संस्थान की ओर से सचिव दिलीप ठाकुर, मोइन अंसारी, बिरसा पाहन उपस्थित रहे। वहीं विद्यालय की ओर से निदेशक मंजूर अंसारी, प्रधानाध्यापिका संविदा खातून, तनवीर अंसारी, जाहिर मंसूरी सहित अन्य शिक्षक और अभिभावक भी शामिल हुए।

संस्था ने आश्वासन दिया कि इस तरह की पहल आगे भी जारी रहेगी, ताकि शिक्षा की रोशनी समाज के हर कोने तक पहुंचे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *