चौबे खटगा में पहल सेवा संस्था द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

200 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई

कांके (रांची)। रविवार को पहल सेवा संस्था के तत्वावधान में आंगनवाड़ी केंद्र, ग्राम चौबे खटगा (कांके) में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रांची (कांके रोड) स्थित रोहिणी मोहिणी हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार (शिशु रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. मृदुला नगीना (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने लगभग 200 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की।

इस शिविर में ग्राम चौबे खटगा, कोकदोरो एवं मारुंग से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। मरीजों को पहल सेवा संस्था की ओर से निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। पहल सेवा संस्था के सचिव श्री दिलीप ठाकुर ने शिविर के सफल आयोजन में योगदान देने के लिए चिकित्सकों के साथ-साथ ग्राम प्रधान बोधन उरांव एवं सहिया पार्वती देवी के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर में संस्था के अध्यक्ष इल्ताफ हुसैन, मोईन अंसारी, साजिब अंसारी, बिरसा पाहन एवं तनवीर हसन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

अखबारों में प्रकाशित खबर

Dreem Nation
Pahal Samwad

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *