पहल सेवा संस्था की ओर से शिक्षक का सम्मान और छात्रों के बीच कॉपी एवं पेन का वितरण

पहल सेवा संस्था की ओर से करन कोचिंग सेंटर में एक सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कोचिंग के शिक्षकों को सम्मनित किया गया और साथ ही साथ कोचिंग सेंटर के छात्रों के बीच कॉपी एवं पेन का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों तथा स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु प्रेरित करना था। सबसे पहले कार्यक्रम में करन कोचिंग सेंटर के शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही छात्रों में कॉपी और पेन वितरण कर उन्हें अध्ययन में निरंतरता के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस आयोजन में पहल सेवा संस्था के अध्यक्ष इल्ताफ अंसारी, सचिव दिलीप ठाकुर, सदस्य मोइन अंसारी एवं बिरसा मुंडा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। साथ ही S.B. International School की प्रिंसिपल समीदा खातून, शिक्षक तनवीर हसन एवं नाजिया तमन्ना ने भी अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में करन कोचिंग सेंटर के निर्देशक करन कुमार, खुशबू प्रजापति, खुशबू कुमारी और अंजू भी मौजूद रहे और कार्यक्रम के संचालन में योगदान दिया।

पहले सेवा संस्था सचिव दिलीप ठाकुर ने बताया कि संस्था द्वारा ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है और समाज में जागरूकता लाने का कार्य भी हमेशा से करता आ रहा है और आगे निरंतर जारी रहेगा। संस्था के अन्य सदस्यों ने बताया कि इस प्रकार के सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन आगे भी निरंतर किया जाएगा। अंत में संस्था ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

अखबारों में प्रकाशित खबर

Dream Nation
Pahal Samwad
Choice Times
गणादेश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *