रांची. पहल सेवा संस्था की ओर से रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन रातु के गरिया टोली (तिगरा) में किया गया. यहां लगभग 200 लोगों की आंखों के साथ विभिन्न तरह की शारिरिक जांच की गई. जांच के बाद लोगों के बीच दवा का भी वितरण किया गया। इस आयोजन में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. शिविर में आसपास के लाेगों ने भी अपनी शरिरिक जांच कारवाई. पहल सेवा संस्था द्वारा किया गया इस आयोजन में डॉ शुभम और डॉ ब्रजेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा. संस्था की ओर से अध्यक्ष इल्ताफ हुसैन, सचिव दिलीप ठाकुर भी उपस्थित रहे. इनके अलावे शिविर में मोख्तार खान,मोइन अंसारी,बिरसा पाहन, तनवीर हसन भी मौजूद थे. अनिता देवी एवं रैवती ग्रामिण स्तर पर व्यवस्था में शामिल रही. संस्था के सचिव दिलिप ठाकुर ने बताया कि संस्था की ओर से इस तरह का आयोजन हमेशा किया जाता है और आगे भी किया जायेगा. उन्होंने शिविर को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया.


अखबारों द्वारा प्रकाशित किया गया खबर





Great efforts 💪
Your appreciation is our booster
Great work in the field of social activities particularly in health awareness & free medical check up camp &free medicines distribution in rural areai.e tribal areas
We inspired by showing your appreciation.Thank u
Great appreciation