पहल सेवा संस्था ने वर्ष 2024 व 2025 में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए अनेक जनहितैषी कार्यक्रमों का आयोजन किया। संस्था द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, जागरूकता अभियान, महिला एवं बाल स्वास्थ्य संबंधी कार्यशालाएँ तथा नशा मुक्ति और पोषण से जुड़े कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किए गए।
इन कार्यक्रमों की व्यापक कवरेज विभिन्न प्रमुख समाचार पत्रों में की गई, जहाँ संस्था की पहल की सराहना की गई। स्थानीय नागरिकों और लाभार्थियों ने भी इन प्रयासों की प्रशंसा करते हुए संस्था के कार्य को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
पहल सेवा संस्था का कहना है कि आने वाले वर्षों में भी स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा और जागरूकता पहुँचाई जा सके।






